Dhanbad जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बुधवार को विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कृषि बाजार समिति और धनबाद पॉलिटेक्निक में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया और सुरक्षा में तैनात जवानों को 24 घंटे सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरों की निरंतर निगरानी सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही, किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए जवानों को चौबीसों घंटे सतर्क रहने की आवश्यकता बताई गई। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि स्ट्रांग रूम में विधानसभा चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण ईवीएम मशीनें रखी गई हैं।
ईवीएम की सुरक्षा पर जोर
उपायुक्त ने बताया कि विधानसभावार रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के उपरांत, सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों को राजनीतिक दलों की उपस्थिति में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है और उन्हें सील कर दिया गया है। ईवीएम की सुरक्षा को 24 घंटे सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार निगरानी में लगी हैं।
उपस्थित अधिकारी
निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता विनोद कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल चंदन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार मिश्रा भी मौजूद थे। इन अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर उपायुक्त के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।