Dhanbad – 4 जून को मतगणना : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा

KK Sagar
2 Min Read

Dhanbad जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने आज कृषि बाजार समिति का निरीक्षण किया और काउंटिंग से पूर्व की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

काउंटिंग हॉल, मीडिया सेंटर में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन देने का निर्देश

उन्होंने विधानसभा वार बनाए गए स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा, फायर सेफ्टी, साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। साथ ही मीडिया सेंटर, काउंटिंग हॉल, ऑब्जर्वर चैंबर, आर.ओ. चेंबर में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन लगाने का निर्देश दिया।

उन्होंने बताया कि 4 जून को कृषि बाजार समिति में मतगणना की जाएगी। जिसमें ईवीएम, ईटीपीएस और पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। बोकारो के लिए 24 तथा धनबाद, झरिया, सिंदरी, निरसा व चंदनकियारी विधानसभा के लिए 20 – 20 टेबुल में काउंटिंग की जाएगी। सभी टेबुल पर 25 राउंड में काउंटिंग होगी।

इस अवसर पर उपायुक्त माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, बीएसएफ के कमांडेंट लखन हांसदा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, डीएसओ प्रदीप कुमार शुक्ला, डीएमओ मिहिर सालकर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, डीपीआरओ सुनिल कुमार सिंह, डीआइओ सुनीता तुलस्यान, आईटी मैनेजर रूपेश मिश्रा, यूआईडी मैनेजर अमित कुमार सिंह सहित भवन प्रमंडल, नगर निगम व अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....