HomeझारखंडDhanbad Election 2024: धनबाद पहुंचे अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह, लोकसभा...

Dhanbad Election 2024: धनबाद पहुंचे अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी कोषांगों के पदाधिकारियों और ईआरओ-एईआरओ के साथ की बैठक

Dhanbad Election 2024: आज, जिला समाहरणालय सभागार में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह के अध्यक्षता में और जिला निर्वचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा की उपस्थिति में नियमित जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गई। इसमें #IamVerifiedVoter अभियान के प्रारंभ का निर्णय भी लिया गया। इस अवसर पर निर्वाचन नियमावली के महत्वपूर्ण परिवर्तनों पर भी चर्चा की गई। यहाँ पर निर्वाचन से संबंधित सभी पदाधिकारियों के लिए जरूरी निर्देश दिए गए।

डिजिटल डेस्क । धनबाद : Dhanbad Election: आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर आज जिला समाहरणालय सभागार में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह की अध्यक्षता में एवं ज़िला निर्वचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा की उपस्थिति में नियमित जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के कार्यों, वर्तमान में चल रहे प्रशिक्षण को लेकर जिले के सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी, ईआरओ एवं एईआरओ के साथ बैठक की।

इस दौरान नियमित जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के कार्यों, वर्तमान में चल रहे प्रशिक्षण एवं दिनांक 4 मार्च 2024 से प्रारंभ अभियान #IamVerifiedVoter आदि की प्रगति एवं समीक्षा की गई। साथ ही सभी कोषांगों से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई।

Dhanbad Election: निर्वाचन नियमावली की अद्यतन

बैठक के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन नियमावली को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्ष 2023 में अद्यतन किया गया है। आवश्यकतानुसार नियमावली में कई बदलाव किएं गए हैं। कई नई बातों को जोड़ा गया है। आयोग ने कई नयी आइटी एप को विकसित किया है। इस बार के निर्वाचन में इन आइटी एप (सी-विजील,वोटर हेल्प लाइन आदि) की अहम भूमिका रहेगी। इसलिए निर्वाचन नियमावली की पुस्तक को सभी अधिकारी ध्यान से पढ़ें। उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ), सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ), सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी को इसे सुनिश्चित करने को कहा।

Dhanbad Election: बूथ सुविधाएं और विशेष फोकस वर्ग

उन्होंने कहा कि इस बार सभी बूथ मॉडल बूथ होंगे, जहां न्यूनतम सुविधा उपलब्ध होगी। खास करके सभी बूथों पर पानी की सुविधा, बिजली की सुविधा, शौचालय की सुविधा, रैंप, बेंच डेस्क, आवश्यकता अनुसार शेड की सुविधा समेत कई अन्य सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। वही पोस्टल बैलट में सीनियर सिटीजंस, दिव्यांगों आदि पर विशेष फोकस करते हुए 85 वर्ष से अधिक उम्र के वोटरो के घर जाकर मतदान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 का निर्वाचन स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Dhanbad Election
#बूथ सुविधाएं और विशेष फोकस वर्ग

तकनीकी उन्नति और डिस्ट्रिक्ट ईलेक्शन मैनेजमेंट प्लान

साथ ही उन्होंने कहा कि डिस्ट्रिक्ट ईलेक्शन मैनेजमेंट प्लान के अनुसार सभी कार्यों को तयसमय पर पूरा करेंगे। उन्होंने क्रमवार मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, निर्वाचन पूर्व तैयारियों, प्रशिक्षण कोषांग, स्वीप कोषांग, ईवीएम कोषांग, वल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केंद्रों, वेब कास्टिंग, पेड न्यूज – फेक न्यूज, सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष चौकसी, हथियार सत्यापन एवं सभी तरह की रिपोर्टिंग कार्य को गंभीरता से पूरा करने को कहा।

Dhanbad Election: निर्वाचन कार्यों की पूर्ति की गारंटी

बैठक के दौरान उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इलेक्शन जीरो एरर प्रोसेस है और हम सभी यह सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव बिल्कुल स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराएं। साथ ही अपर निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह के द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देश अमल कर चुनाव को सुगम बनाएं।

मौके पर सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, सहायक पदाधिकारी, सभी ईआरओ, सभी एईआरओ समेत अन्य मौजूद रहें।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular