डिजिटल डेस्क । धनबाद : Dhanbad Election News: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर मंगलवार को टाटा स्टील जामाडोबा, स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) की चासनाला एवं जीतपुर कोलियरी में वोटर अवेयरनेस फोरम (वीएएफ) की बैठक आयोजित की गई।
इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए अधिक-से-अधिक मतदाताओं को जागरूक होना आवश्यक है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने स्वीप गतिविधियों के साथ-साथ वोटर अवेयरनेस फोरम का शुभारंभ किया है।
इसके माध्यम से लोगों को अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करने की प्रक्रिया, ईवीएम वीवीपैट के विषय में जानकारी के साथ-साथ अन्य प्रचार-प्रसार के माध्यमों एवं कार्यक्रमों से उनको मतदाता के अधिकार एवं मतदान की महत्ता के विषय में जानकारी दी गयी।
निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की जागरूकता एवं नैतिक सहभागिता को विकसित करना महत्वपूर्ण पहलू है। वीएएफ का महत्व लोक तंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए है।
इस कड़ी में आज टाटा स्टील जामाडोबा, स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) की चासनाला एवं जीतपुर कोलियरी में संबंधित एईआरओ ने वोटर अवेयरनेस फोरम की बैठक कर मतदाता के अधिकार एवं मतदान की महत्ता के विषय में जानकारी दी।
यह भी पढ़ें –
- नगर आयुक्त ने की मीडिया कोषांग की समीक्षा,मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने पर हुई चर्चा
- Breaking News: JMM से इस्तीफे के बाद सीता सोरेन पहुंची BJP कार्यालय, थामा भाजपा का दामन , थोड़ी देर में होगी प्रेस वार्ता
- Jharkhand में JMM को बड़ा झटका : सीता सोरेन ने JMM के सभी पदों से दिया इस्तीफा : परिवार पर अलग थलग करने के साथ लगाए कई गंभीर आरोप
यहां पढ़े अन्य खबरें–
खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।