डिजिटल डेस्क । धनबाद : Dhanbad: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 में स्वीप कोषांग के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत धनबाद रेलवे-स्टेशन एवं हिल कॉलोनी में ईस्ट सेंट्रल रेलवे, भारत स्काउट्स एण्ड गाईडस के सदस्यों के द्वारा नुक्कड नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान स्वीप कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेलवे स्टेशन एवं एवं हिल कॉलोनी में लोगों को मतदान के महत्व के संबंध में जागरूक करते हुए शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया गया।

वहीं आज CLF कार्यालय मे वोटर अवेयरनेस के तहत, शपथ कार्यक्रम किया गया। साथ ही EVM, VVPat और कंट्रोल यूनिट का डेमो दिखाया गया।
यह भी पढ़ें –
- नगर आयुक्त ने की मीडिया कोषांग की समीक्षा,मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने पर हुई चर्चा
- Breaking News: JMM से इस्तीफे के बाद सीता सोरेन पहुंची BJP कार्यालय, थामा भाजपा का दामन , थोड़ी देर में होगी प्रेस वार्ता
- Jharkhand में JMM को बड़ा झटका : सीता सोरेन ने JMM के सभी पदों से दिया इस्तीफा : परिवार पर अलग थलग करने के साथ लगाए कई गंभीर आरोप
यहां पढ़े अन्य खबरें–
खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।