डिजिटल डेस्क । धनबाद : Dhanbad: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत बलियापुर एवं सिंदरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल से सटे चेक नाका चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी, बलियापुर राजेश कुमार द्वारा किया गया।
विदित हो कि बलियापुर प्रखंड के अंतर्गत बलियापुर थाना एवं सिंदरी थाना अंतर्गत कालीपुर घाट चेक पोस्ट, घड़बड़ घाट चेक पोस्ट, सरिसाकुंडी चेक पोस्ट, टासरा घाट चेक पोस्ट, सिंदरी बस्ती, डोमगढ़ चेक पोस्ट कुल 6 स्थान पर 24 ×7 चेक नाका लगाया गया है। जिसमें पुलिस पदाधिकारी/ बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनिधि की गई है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा विभिन्न चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिनियुक्त कुछ दंडाधिकारी अपने स्थान पर अनुपस्थित पाए गए। वहीं कुछ दंडाधिकारी संपर्क करने के बाद उपस्थित हो गए।
निरीक्षण के दौरान डोमगढ़ चेक पोस्ट में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी विशाल कुमार अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होकर कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी बलियापुर द्वारा अनुपस्थित दंडाधिकारियों को अपने निर्धारित पाली में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया, अन्यथा उनके विरुद्ध जिला निर्वाचन कार्यालय को समुचित कार्रवाई के अनुशंसा कर दी जाएगी। सभी दंडाधिकारियों को पंजी संधारण करते हुए असामाजिक तत्वों, संदिग्ध वाहन, अवैध मादक पदार्थ का परिवहन के विरुद्ध सघन जांच करने का निर्देश दिया गया।
यह भी पढ़ें –
- Breaking News: JMM से इस्तीफे के बाद सीता सोरेन पहुंची BJP कार्यालय, थामा भाजपा का दामन , थोड़ी देर में होगी प्रेस वार्ता
- Jharkhand में JMM को बड़ा झटका : सीता सोरेन ने JMM के सभी पदों से दिया इस्तीफा : परिवार पर अलग थलग करने के साथ लगाए कई गंभीर आरोप
- नगर आयुक्त ने की मीडिया कोषांग की समीक्षा,मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने पर हुई चर्चा
यहां पढ़े अन्य खबरें–
खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।