Table of Contents
Dhanbad लोकसभा क्षेत्र में भाजपा नेता के समर्थकों के बीच मारपीट की घटना घटित हुई है। हालांकि Dhanbad जिले में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में विवाद और मारपीट होना वर्षो पुराना है लेकिन ये मारपीट की घटना ऐसे समय में हुई है जब लोकसभा चुनाव सर पर है और दोनों समर्थक दो भाजपा नेता के ही है।
ढुल्लू महतो और भाजपा नेत्री रागिनी सिंह के समर्थकों के बीच मारपीट की घटना
जानकारी दे दे कि भाजपा के बाघमारा विधायक एवं Dhanbad लोकसभा के प्रत्याशी ढुल्लू महतो और भाजपा नेत्री रागिनी सिंह के समर्थकों के बीच मारपीट की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि घटना लोयाबाद थाना क्षेत्र का है जहाँ एकड़ा पुल के पास ढुल्लू समर्थक दिनेश रवानी, सुनील राय सहित 20 से 25 की संख्या में लोगो ने सुजीत केवट नाम के युवक को बंधक बना लिया
बंधक बनाकर लाठी, रड, पत्थर से कर दी पिटाई
बंधक बनाकर युवक को 14 नम्बर चानक ले गया जहां लाठी, रड, ईंट व पत्थर से उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान ज़ब सुजीत केवट बेहोश हो गया तो उसके कमर में देशी कट्टा रख कर सभी लोग भाग निकले।
Dhanbad SNMMCH में भर्ती सुजीत केवट भाजपा नेत्री रागिनी सिंह का समर्थक
इधर घटना की जानकारी के बाद लोयाबाद थाना की पुलिस ने घायल सुजीत केवट को Dhanbad SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूत्रों कि माने तो सुजीत केवट भाजपा नेत्री रागिनी सिंह के समर्थक है।
चाचा के साथ किसी बात को लेकर था विवाद
वही घटना के लेकर घायल सुजीत केवट और उनके भाई सूरज ने बताया की कुछ माह पुर्व उनके चाचा के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके चलते आज सुबह दिनेश रवानी और सुनील राय ने अपने साथियों के साथ मीलकर बुरी तरह से पीटा।
बयान दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई की बात कही
वही घटना के बाद SNMMCH अस्पताल पहुंची पुलिस द्वारा घायल का बयान दर्ज किया गया जबकि घटना में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गई।