HomeJharkhand NewsDhanbad - रामनवमी के मद्देनज़र DSP के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग...

Dhanbad – रामनवमी के मद्देनज़र DSP के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च : टुंडी में जुलूस के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील

Dhanbad राम नवमी त्योहार के मद्देनज़र विधि व्यवस्था संधारण हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय 2) संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में रविवार को टुंडी थाना में अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी थानों के रामनवमी पूजा समिति व थाना सहयोग समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गई। इस दौरान सभी अखाड़ा दल के प्रतिनिधि भी शामिल थे। इस दौरान टुंडी थाना परिसर में आयोजित बैठक के दौरान राम नवमी के दिन निकलने वाले जुलूस (अखाड़ा) को लेकर विशेष चर्चा की गई।

शांतिपूर्ण माहौल में राम नवमी मनाने की अपील

Dhanbad के टुंडी में बैठक के बाद डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता

बैठक को सम्बोधित करते हुए पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय 2) संदीप कुमार गुप्ता ने सभी से अपील करते हुए शांतिपूर्ण माहौल में राम नवमी मनाने की अपील की। उन्होंने इस दौरान सभी अखाड़ा समिति से जिला प्रशासन-पुलिस द्वारा जारी सभी सुरक्षा नियमों के सख़्ती से पालन करने की बात कही। डीएसपी ने कहा कि सभी अखाड़ा का जुलूस पूर्व से निर्धारित मार्गो से ही निकाला जाएगा, इसके अतिरिक्त उन्होने इस दौरान लोगों से आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की।

जुलूस में प्रदर्शन के दौरान ख़तरनाक स्टंट न करने व घातक अस्त्र का प्रयोग न करने की अपील

सभी अखाड़ा दल को जुलूस में शामिल होने वाले लोगों की पहचान सुनिश्चित करने के साथ साथ जुलूस की वीडियोग्राफी कराने को कहा। उन्होंने जुलूस में प्रदर्शन के दौरान ख़तरनाक स्टंट न करने व घातक अस्त्र का प्रयोग न करने की अपील की। अखाड़ा जुलूस में डीजे साउंड के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबन्ध है।

सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी व भड़काऊ सन्देश पोस्ट न करने की हिदायत

डीएसपी द्वारा राम नवमी के दौरान किसी भी तरह के अमर्यादित टिप्पणी व भड़काऊ सन्देश सोशल मीडिया पर पोस्ट न करने की हिदायत दी। किसी भी समुदाय / धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सभी से आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की बात कही गई।

डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च

बैठक के बाद डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया जो टुंडी थाना क्षेत्र के कलाली मोड़, ओझाडीह, मयूरनाथना, नवातांड, मंझलीतांड, महाराजागंज, रामपुर मोड़ समेत कई क्षेत्रों से होकर गुजरा। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय 2) संदीप कुमार गुप्ता, टुंडी थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो, मनियाडीह थाना प्रभारी शिव कुमार के साथ CRPF व SAT के जवान भी मौजूद थे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular