Table of Contents
Dhanbad का चर्चित इलाका वासेपुर में दो बाइक की टक्कर होने की घटना सामने आई है। बता दें कि गुरुवार कि संध्या वासेपुर ओवर ब्रिज पर मोटरसाइकिल और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गईं। मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर होने से चालक शहजाद अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया है। चालक पांडरपाला का रहने वाला है। टक्कर के बाद गंभीर रूप से घायल शख्स को अनान फानन में इलाज के लिए असर्फी अस्पताल ले जाया गया।

Dhanbad – शहजाद की हालत नाजुक : डॉक्टरों ने रिम्स किया रेफर
Dhanbad घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि शहजाद अंसारी पांडरपाला से आरा मोड़ की तरफ जा रहा था और इसी दौरान विपरीत दिशा वासेपुर की तरफ से तेज गति से आता हुआ एक स्कूटी रेलवे ओवर ब्रिज पर शहजाद से टकरा गया। इस दौरान शहजाद अंसारी को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं फिलहाल शहजाद की हालत नाजुक बताई जा रही है जबकि डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया है।

दोनों बाइक थाने में जब्त
इधर दुर्घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस दोनों वाहनों को थाने ले गई और आगे की कार्रवाई की मे जुट गई है।
ये खबरें भी पढ़े –
- दिल्ली हाट में 18 से 31 जनवरी तक सजेगा पीएम विश्वकर्मा हाट 2026, 117 से अधिक कारीगर लेंगे भाग
- Bihar: पटना में रिटायर्ड शिक्षिका की निर्मम हत्या, घर में घुस अपराधियों ने रेत डाला गला
- कोल्हान यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव: यूनिवर्सिटी ने जारी की वैध उम्मीदवारों की लिस्ट, 22 जनवरी को होगा मतदान
- मधुपुर के लालगढ़ में दलितों पर हमला व मंदिर क्षतिग्रस्त मामला : भाजपा ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की
- निपाह का खतरा: अलर्ट पर जमशेदपुर! क्या हैं लक्षण और कैसे बचें? पढ़ें स्वास्थ्य विभाग की पूरी एडवाइजरी

