Table of Contents
Dhanbad का चर्चित इलाका वासेपुर में दो बाइक की टक्कर होने की घटना सामने आई है। बता दें कि गुरुवार कि संध्या वासेपुर ओवर ब्रिज पर मोटरसाइकिल और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गईं। मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर होने से चालक शहजाद अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया है। चालक पांडरपाला का रहने वाला है। टक्कर के बाद गंभीर रूप से घायल शख्स को अनान फानन में इलाज के लिए असर्फी अस्पताल ले जाया गया।

Dhanbad – शहजाद की हालत नाजुक : डॉक्टरों ने रिम्स किया रेफर
Dhanbad घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि शहजाद अंसारी पांडरपाला से आरा मोड़ की तरफ जा रहा था और इसी दौरान विपरीत दिशा वासेपुर की तरफ से तेज गति से आता हुआ एक स्कूटी रेलवे ओवर ब्रिज पर शहजाद से टकरा गया। इस दौरान शहजाद अंसारी को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं फिलहाल शहजाद की हालत नाजुक बताई जा रही है जबकि डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया है।

दोनों बाइक थाने में जब्त
इधर दुर्घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस दोनों वाहनों को थाने ले गई और आगे की कार्रवाई की मे जुट गई है।
ये खबरें भी पढ़े –
- धनबाद स्टेशन पर ऑपरेशन सतर्क की पकड़ – लावारिस थैलों से निकली अंग्रेजी शराब की खेप
- दुर्गा पूजा से पहले ममता सरकार 10 लाख महिलाओं को देगी साड़ी, भाजपा ने उठाए सवाल
- राज्यपाल ने भ्रष्टाचार के आरोप पर गौर बंग विवि के कुलपति को हटाया
- धनबाद में गूंजे गुरु के जयकारे : नगर संकीर्तन के स्वागत में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब : संकीर्तन, पुष्पवर्षा से हुआ भव्य स्वागत
- चाईबासा बाल सुधार गृह से दो बाल बंदी फरार, सुरक्षा पर फिर उठे सवाल