HomeELECTIONPoliticsDhanbad: मजदूर-किसान का बेटा हूं जिम्मेदारियों के साथ करता रहूंगा जनता की...

Dhanbad: मजदूर-किसान का बेटा हूं जिम्मेदारियों के साथ करता रहूंगा जनता की सेवा: ढुलू महतो

Dhanbad लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी टाइगर ढुलू महतो ने मिरर मीडिया से की खास बातचीत

डिजिटल डेस्क । मिरर मीडियाः बाघमारा विधायक टाईगर ढुलू महतो को Dhanbad लोकसभा सीट से बीजेपी ने अपना प्रत्याषी घोशित किया है। इससे पूरे धनबाद लोकसभा सीट के भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। चिटाही स्थित विधायक के आवास पर अलग-अलग क्षेत्रों से समर्थकों की भीड़ उमड़ रही है।

Dhanbad: ढुलू महतो ने मिरर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा:

मजदूर-किसान का बेटा हूं, जिम्मेदारियों के साथ अपना कार्य करता रहूंगा तथा क्षेत्र के समस्याओं को दूर करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जिस प्रकार पार्टी ने भरोसा करते हुए हमे जो दायित्व सौंपा है मैं उस पर ईमानदारी और निष्ठापूर्वक अपने कार्य को करूंगा। कहा एक-एक भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी तरह से कमर कस ली है। वे चौबीस घंटे किसी भी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहते है।

कितना आसान होगा विधायक ढूल्लू के लिए लोकसभा चुनाव का सफर, मिरर मीडिया से वार्ता से खास बात: देखे विडीओ

उन्होंने कहा कि 2024 में एक बार फिर से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों में देश की बागडोर होगी और देश का विकास को और तेजी से आगे बढ़ायेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में झारखंड का भी बागडोर भाजपा के हाथों में होगी और माननीय पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी संभालेंगे कमान। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद पीएन सिंह हमारे अभिभावक है उनके मार्गदर्शन के साथ कार्य करूंगा।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व मंत्री अमर बाउरी, पूर्व सांसद पीएन सिंह सहित पार्टी के तमाम वरीय नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। बता दें कि उन्होंने बाबा नगरी पहुंच कर बाबा बैद्यनाथ, तारापीठ में मां तारा और पीएन सिंह से आशीर्वाद भी लिया।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

Most Popular