डिजिटल डेस्क । धनबाद : Dhanbad LokSabha जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने लोकसभा चुनाव के लिए प्राप्त सभी 28 नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की। स्क्रूटनी के दौरान कुछ उम्मीदवार स्वयं और कुछ उम्मीदवार के प्रतिनिधि मौजूद थे।
Dhanbad LokSabha: स्क्रूटनी में तीन उम्मीदवारों के फॉर्म रिजेक्ट:
स्क्रूटनी में 3 प्रत्याशी, हीरा लाल शंखवार, नारायण गिरी तथा गौतम कुमार महतो का नामांकन अस्वीकार किया गया।
9 मई तक वापस लिए जा सकेंगे नाम:
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 9 मई 2024 को दोपहर 3:00 बजे तक नाम वापस लेने की अंतिम तिथि निर्धारित है। धनबाद में 25 मई को सुबह 7 बजे से संध्या 5 बजे तक मतदान निर्धारित है। 4 जून 2024 को मतगणना तथा 6 जून को चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
इस दौरान सामान्य प्रेक्षक अनूप खिनची, जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, आर.ओ. सेल के नोडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला तथा अन्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें –
- नोट इतने कि मशीने थक गई : 16 घंटे से अधिक की छापेमारी के बाद ED ने संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम को किया गिरफ्तार, मिले कई ट्रांसफर पोस्टिंग के दस्तावेज
- Dhanbad दुर्घटना के बाद जागी यातायात पुलिस : वाहनों की जांच में जुटी
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।