HomeJharkhand NewsDhanbad - खनन विभाग ने राजस्व प्राप्ति में बनाया रिकॉर्ड : वित्तीय...

Dhanbad – खनन विभाग ने राजस्व प्राप्ति में बनाया रिकॉर्ड : वित्तीय वर्ष की तुलना में 97.79 करोड़ रूपये अधिक किये संग्रह

Dhanbad खनन विभाग ने 2023-24 में वसूले 2566.11 करोड़ रूपये

इस वित्तीय वर्ष में Dhanbad में खनन विभाग ने राजस्व की बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिला खनन कार्यालय Dhanbad द्वारा 1955.94 करोड़ रूपये खनन राजस्व की प्राप्ति की है जो कि निर्धारित की गई वार्षिक लक्ष्य का 82.76% है। बता दें कि विभाग ने पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 की तुलना में 97.79 करोड़ रूपये अधिक राजस्व का संग्रह किया है। इसके अलावा Dhanbad जिला खनन कार्यालय द्वारा 572.27 करोड़ का DMF एवं NMET का 37.90 करोड़ रूपये का समाहरण किया है। इसी के साथ इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 2566.11 करोड़ रूपये राजस्व की वसूली की गई है।

Dhanbad में राजस्व की वसूली में BCCL से 1795.39 करोड़, ECL से 66.21 करोड़, टाटा स्टील लिमिटेड से 32.12 करोड़ एवं सेल से कुल 18.70 करोड़ की राशि राजस्व के रूप में वसूली की गई है। बात करें बकाया निलाम पत्र वादों की तों 25-30 वर्षो से लंबित कुल 32 वादों का निष्पादन करते हुए 8.50 करोड़ रूपये की वसूली की गई है।

Dhanbad -खनन विभाग कार्यालय ने राजस्व वसूली में बनाया रिकॉर्ड
Dhanbad -खनन विभाग कार्यालय ने राजस्व वसूली में बनाया रिकॉर्ड

Dhanbad खनन टास्क फ़ोर्स ने 314 वाहन सहित 9232 टन कोयला जब्त किया

वहीं इसके इतर अवैध रूप से कोयला खनिज का खनन, परिवहन एवं भंडारण के ख़िलाफ कार्रवाई करते हुए Dhanbad खनन टास्क फ़ोर्स ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के फ़रवरी माह तक 194 ट्रक /हाईवा एवं 120 अन्य वाहनों को मिलाकर 314 वाहन सहित 9232 टन कोयला जब्त किया गया। इसी दौरान 159 व्यक्तियों की गिरफ़्तारी के साथ 266 प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Dhanbad में लघु खनिज में भी 41.88 लाख रूपये की वसूली

इसके अलावा Dhanbad में लघु खनिज में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 41.88 लाख रूपये की वसूली की गई जबकि 180 वाहनों की जब्ती के साथ 30 पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular