HomeELECTIONElection 2024: पेट्रोल पंप पर Driving Licence टेस्ट के लिए आए लोगों...

Election 2024: पेट्रोल पंप पर Driving Licence टेस्ट के लिए आए लोगों को वोट डालने को लेकर किया गया जागरूक

डिजिटल डेस्क । धनबाद : Lok Sabha Election में अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी के निर्देश पर जागरुकता अभियान चलाया गया।

इस क्रम में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार ने बालाजी पेट्रोल पंप के कर्मियों तथा परिवहन कार्यालय में Driving Licence Test के लिए आए लोगों के बीच जागरुकता कार्यक्रम चलाया।

Driving Licence Test के लिए आए लोगों के बीच चलाया गया जागरुकता कार्यक्रम

लोगों को समझाया गया कि उनका एक एक वोट बहुमूल्य है। इसलिए 25 मई 2024 को अपना वोट अवश्य दें। साथ ही बताया गया कि जिनका नाम मतदाता सूची में नही है वे अपना नाम मतदाता सूची में फॉर्म 6 या वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करके दर्ज करा सकते है। इसके बाद सभी लोगों से मतदाता शपथ दिलाई गई।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular