डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: तेंदुआ का अब तक नही मिला कोई सुराग: जमशेदपुर में कदमा के डायवर्सिटी पार्क के बाद दूसरे दिन सोनारी में तेंदुआ देखे जाने की सूचना के बाद कदमा-साेनारी के आसपास रहने वाले लोगों के बीच हड़कंप का माहौल है। वहीं वन विभाग की टीम द्वारा लगतार सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
तेंदुए का अब तक नही मिला कोई सुराग
वहीं इस संबंध में जमशेदपुर की डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने बताया कि टीम ने पार्क का हर तरह से जांच किया, लेकिन वहां सिर्फ कुत्ते के पैरों के निशान पाए गए। उन्होंने बताया कि सोनारी में भी तेंदुए के होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं। शनिवार को जो सुअर के शव पाए गए वह तेंदुए द्वारा नहीं मारा गया।
डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने बताया कि सोमवार से पार्क को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। ताकि आम जनता पार्क में प्रकृति का आनंद उठा सकें। हालांकि डीएफओ ने कहा कि एहतियात के तौर पर अगले दो दिनों यानि सोमवार व मंगलवार को वन विभाग के जवान पार्क में तैनात रहेंगे, ताकि आम जनता को असुरक्षा का भावना न रहे।
डीएफओ ने की अफवाहों पर ध्यान ना देनें की अपील
साथ ही डीएफओ ने कहा कि सोनारी, कदमा पार्क के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों की पांच कमेटी का गठन किया गया है। जो पार्क या उसके आसपास कहीं तेंदुआ पाए जाने की अफवाह मिले तो उसकी सत्यता की सूचना देंगे। डीएफओ ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वह अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, लेकिन कुछ समय तक सतर्क रहें।
17 मार्च को पहली बार देखा गया तेंदुआ
पहली बार 17 मार्च तेंदुआ आदित्यपुर इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित आरएसबी कंपनी में दिखाई दिया था। कुछ दिनों तक गायब रहने के बाद तेंदुए को कदमा स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क के अंदर देखा गया।
हालांकि, जिस वीडियों को वयरल किया गया है, उसमें वह जंगली बिल्ली का दिखाई दे रही है। यही कारण है कि वन विभाग आम जनता को विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि कदमा और सोनारी में तेंदुआ नहीं है, इसलिए लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें –
- LPG Gas Cylinder की कीमते हुई कम, जाने अब कितने में मिलेगा
- Dhanbad के जालान अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा : परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
- Bokaro – ओवरलोड वाहनों के खिलाफ बोकारो डीटीओ के नेतृत्व में चला सघन वाहन चेकिंग अभियान, तीन लाख जुर्माना वसूला
- RBI के 90वें स्थापना दिवस के मौके पर PM मोदी कार्यक्रम को करेंगे संबोधित, वर्ष 1935 में देश की केंद्रीय बैंक की हुई थी स्थापना
- चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 30 जगहों के बदले नाम, भारत ने जताया विरोध, कहा नाम बदलने से वास्तविकता नही बदलती
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।