HomeधनबादDhanbadLok Sabha Election 2024: CRPF के साथ पुलिस ने किया फ्लैग मार्च,...

Lok Sabha Election 2024: CRPF के साथ पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

डिजिटल डेस्क । धनबाद : Lok Sabha Election को शांतिपूर्ण व भयमुक्त संपन्न कराने के लिए Dhanbad पुलिस CRPF अपनी सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने में जुटी है। इसी उद्देश्य के तहत पुलिस द्वारा निरंतर मतदान केंद्रों का निरीक्षण जारी है।

सोमवार को पुलिस की टीम ने जिले के कई वल्नरेबल बूथों का निरीक्षण किया। CRPF के साथ मिलकर स्थानीय पुलिस ने बैंक मोड़, भूली, केंदुआडीह, झरिया एवं जोरापोखर थाना क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए इन इलाकों में पड़ने वाले वल्नरेबल बूथ का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

निर्भीक होकर मतदान करने की अपील CRPF

स्थानीय लोगो से मुलाक़ात करती पुलिस

क्षेत्र में फ्लैग मार्च करते हुए पुलिस की टीम ने स्थानीय वोटरों से भी मुलाक़ात की और आने वाले चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की गई। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस की टीम ने सभी मतदाताओं को सुरक्षा का पुख्ता भरोसा दिलाते हुए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मतदान केंद्र पर जाकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने को कहा।

चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर है Dhanbad पुलिस की पैनी नज़र

संदिग्ध व्यक्तियों की हर गतिविधियों पर CRPF अपनी नज़र बनाये हुए है

चुनाव के मद्देनज़र वल्नरेबल बूथ के आसपास कें क्षत्रों में रहने वाले सभी संदिग्ध व्यक्तियों की हर गतिविधियों पर पुलिस अपनी नज़र बनाये हुए है। चुनाव के दौरान मतदान को प्रभावित करने अथवा शांति भंग करने की मंशा रखने वालों को पुलिस की तरफ से सख्त चेतावनी दी गई है, ऐसे लोगों को चिन्हित कर विधिक कार्रवाई भी की जा रही है। Dhanbad पुलिस लगातार सभी मतदाताओं से अपील कर रही है कि आने वाले चुनाव में सभी लोग निर्भीक होकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular