Dhanbad: सहायक नगर आयुक्त को 10 व सिटी मैनेजर को दिए 15 बीएजी की मीटिंग करने का निर्देश:
डिजिटल डेस्क । धनबाद : Dhanbad: नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने आज संध्या अपने कार्यालय में स्वीप एक्टिविटी को लेकर समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने सभी सहायक नगर आयुक्त को कम से कम 10 एवं सभी सिटी मैनेजर को उनके क्षेत्र में कम से कम 15 बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप (बीएजी) की बैठक करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि बीएजी की बैठक में मतदाताओं को बताना है कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान नकदी, उपहार, मदिरा सहित किसी भी प्रलोभन या प्रचार अभियान के उद्देश्य से आयोजित सामुदायिक भोज से दूर रहना चाहिए। मतदाताओं को किसी भी प्रकार की रिश्वत के बुरे प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए नुक्कड सभा, रैली, टॉक शो आयोजित करे। ताकि आम जनता निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान रिश्वत लेने के दण्डात्मक परिणाओं से अवगत हो सके।
अधिक खबरों के लिए इस Whatsaap चैनल लिंक को ज्वाइन करें
उन्होंने कहा कि मतदान का संदेश प्रसारित करने के लिए वरिष्ठ नागरिकों, सेवानिवृत्त अधिकारियों, एनएसएस या एनसीसी कैडेटों, सिविल सोसाइटी संगठनों को अभियान में जोड़ सकते हैं। साथ ही मतदाताओं को आयोग द्वारा तैयार किए गए मोबाइल एप सी-विजिल पर कदाचारों के साक्ष्य एकत्रित करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा।
बैठक में नगर निगम क्षेत्र के बूथों पर लोकसभा चुनाव से एक सप्ताह पूर्व तक आयोजित किए जाने वाले जागरूकता अभियान की विस्तृत रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने तथा बड़े पैमाने पर झरिया में 15 व धनबाद में 5 जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया।
Dhanbad: बैठक में मौजूद:
नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश रंजन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, संतोषिनी मुर्मू, बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी के अलावा सिटी मैनेजर व अन्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें –
- Railway: 2024 में धनबाद रेल मंडल के स्थायी वार्ता तंत्र की पहली बैठक में हुई कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा, एनपीएस से मुक्ति दिलाने के लिए लड़ी जाएगी लड़ाई
- Lok Sabha Elections 2024: सीएपीएफ के ठहरने हेतु प्रस्तावित स्थानो का B.D.O एवं थाना प्रभारी द्वारा किया गया भौतिक सत्यापन
- प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे भूटान, PM टोबगे ने गले लगाकर किया स्वागत
- Lok Sabha Elections 2024: धनबाद में रफ्तार पकड़ रहीं चुनाव की तैयारियां, कहां लैंड करेगा हेलीकाप्टर, कहां रुकेंगे जवान… इन सबका डीसी ने लिया जायजा
- Fire : Dhanbad के काजू कंपनी में लगी भीषण आग : पैकेजिंग के लिए रखे दो करोड़ के काजू हो गए बर्बाद
- स्वीप कोषांग के तहत न्यू टाउन हॉल में चलाया गया मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान, मतदाताओं से की गई वोट डालने की अपील
- स्वीप कोषांग के तहत पूर्वी टुंडी में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली, 25 मई को शत-प्रतिशत मतदान हेतु किया गया प्रेरित
यहां पढ़े अन्य खबरें–
खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।