विश्व कविता दिवस : करीम सिटी कॉलेज में आयोजित हुई ‘बज्म-ए-शायरी’

Manju
By Manju
2 Min Read

जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज के सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर (स्पार्क) ने विश्व कविता दिवस के अवसर पर ‘बज्म-ए-शायरी’ का आयोजन किया गया। स्पार्क के इस वार्षिक कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं ने आमंत्रित मेहमान शायरों के समक्ष स्वरचित कविताएं और गजलें प्रस्तुत की। इस मौके पर आमंत्रित अंग्रेजी कवयित्री डॉ बसूधरा राय, हिंदी कवित्री डॉ संध्या सिंह तथा उर्दू के शायर गौहर अजीज थे। डॉ. मोहम्मद मोइज अशरफ ने संस्था की तरफ से तीनों मेहमान कवियों तथा शायर को तोहफे तथा पुष्प देकर स्वागत किया।
कविता प्रस्तुति कार्यक्रम में तीन श्रेणियां रखी गई। हिन्दी में तानिया पारकर, सहदेव महतो, सौरभ सिन्हा और हुमा महमूद ने भाग लिया। अंग्रेजी में शिऊली पलीत तथा श्रुति चटर्जी ने भाग लिया। उर्दू में आयशा फिरदौस, सफदर हारून तथा सैफ़ अली अंसारी ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने स्पार्क के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर एसएम यहिया इब्राहिम समेत सदस्यों तथा छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम के लिए बधाई देते कहा कि मनुष्य के जीवन में कविता का बड़ा महत्व है, कविताएं हमें प्रसन्नता तथा हमारे जीवनप्रकाश प्रदान करती हैं। मंच संचालन मुस्कान कुमारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सहदेव महतो ने किया। कार्यक्रम में डा. एस एम याहिया इब्राहिम, डा इफ्तिखार नबी, डॉ जकी अख्तर, प्रो साकेत कुमार, और अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *