उदय कुमार पाण्डेय । धनबाद : Dhanbad News: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में कोयला, बालू सहित अन्य खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सालकर के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे 4 ट्रैक्टर को जब्त किया।
छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक ने बताया कि आज सुबह गोल बिल्डींग के पास औचक छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में बालू लदे 4 ट्रैक्टरों को पकड़ा गया।

छापेमारी टीम को देखते ही वाहन चालक वाहनों को वहीं छोड़कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि गुप्त रूप से स्थानीय पुछताछ के क्रम में पाया गया कि उक्त चारों बालू लदे ट्रैक्टर पूर्वी टुंडी के बराकर नदी से लाया गया है। चारों ट्रैक्टर को सरायढेला थाना परिसर में लाया गया तथा अग्रेतर कार्रवाई हेतु थाना को सुपूर्द किया गया।
यह भी पढ़ें –
- होली व ईद को लेकर शांति समिति की बैठक, भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील
- उचित सम्मान नहीं मिला तो हमारी पार्टी कहीं भी जाने को स्वतंत्र, भतीजे चिराग पासवान के बाद अब चाचा पशुपति पारस के बदले बोल
- टैंकर से जलापूर्ति शुरू, नियमित पानी की व्यवस्था
- ECRKU की 1 मई को होने वाली हड़ताल स्थगित : पुराने पेंशन की मांग को लेकर रेलकर्मी जाने वाले थें हड़ताल पर
- लोकसभा चुनाव से पहले बसपा और बीआरएस ने मिलाया हाथ, तेलंगाना की 17 सीटों पर एक साथ लड़ेंगे चुनाव