सार:
Dhanbad News : बलियापुर प्रखंड कार्यालय में रुपये हेराफेरी में नजारत प्रभारी खलील अहमद सहित चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी और वेंडरों पर राशि के घोटाले का आरोप है। BDO राजेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस जांच शुरू कर दी है। नाजिर खलील अहमद और अन्यों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Table of Contents
विस्तार:
उदय कुमार पाण्डेय । धनबाद : Dhanbad News:धनबाद के बलियापुर प्रखंड कार्यालय में 50 लाख रुपये हेराफेरी में नजारत प्रभारी खलील अहमद सहित चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी और कई वेंडर शामिल है। सभी पर सरकारी राशि के घोटाले का आरोप लगा है। मामले में बलियापुर थाने में BDO राजेश कुमार द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने नाजिर के जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Dhanbad News: बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने बताया
नाजिर खलील अहमद ने अलग – अलग तरीकों से सरकारी राशि के लाखो रुपये का गबन किया है और खलील के साथ-साथ चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी और 5-7 बड़े वेंडर भी शक़ के घेरे में हैं। इस मामले पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है। राशि वापसी सहित अन्य मामलों पर कार्रवाई की जा रही है वरीय अधिकारी को भी इससे अवगत कराया जा चुका है।
बता दे की गलत तरीके से दुकानों के वाउचर के नाम पर लाखों रुपए सरकारी राशि का गबन किया गया है मिठाई दुकान के नाम कैटरर के नाम पर अलग-अलग तरीके से बिल बना दी गई है कई दुकानों को चेक भी दे दिया गया था बाद में दुकानों से राशि अकाउंट में मंगवा लिए गए हैं।
बलियापुर बी डी ओ कई दिनों से जांच कर रहे थे, इसके बाद जांच में यह खुलासा हुआ हालांकि पूरी जाँच रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौंप दी गयी है, अब देखना होगा है कि इस घोटाले में कितने चहरे सामने आते है और संलिप्त कर्मियों पर किस प्रकार की कार्रवाई होती है।
यह भी पढ़े –