मिरर मीडिया : धनबाद के टुंडी में रिकवरी एजेंट से छिनतई की कोशिश में ग्रामीणों के हत्थे चढ़े दोनो लुटेरे को धनबाद एसएसपी ने बुधवार को मीडिया के सामने पेश किया।
इसके साथ ही पिछले दिनों लूट और हत्या के कुल सात घटनाओं का भी धनबाद पुलिस ने खुलासा किया।
इस संदर्भ में एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास से 1 पिस्टल, 5 गोली एवं लूट में प्रयुक्त बाइक भी जब्त हुई है।पकड़े गए अपराधियों ने 7 महत्वपूर्ण कांडो में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। जिसमे बरवाअड्डा में पुजारी के घर डाका, टुंडी में दुकान में डाका समेत यह ग्रुप एक हत्याकांड में भी शामिल रहा हैं।
गैंग में कुल 8 अपराधी शामिल हैं। पकड़े गए दोनो अपराधियो मे मकबूल अंसारी निरसा और दूसरा अकबूल अंसारी टुंडी का रहने वाला है। अन्य अपराधी जामताड़ा जिले से जुड़े हुए हैं। गैंग में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी है जल्द ही सभी सलाखों के पीछे होंगे।