HomeधनबादDhanbadDhanbad: बाजार समिति में लगी आग की घटना का SDM ने किया...

Dhanbad: बाजार समिति में लगी आग की घटना का SDM ने किया निरीक्षण, थाना प्रभारी को 24 घंटे में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश

डिजिटल डेस्क । धनबाद : Dhanbad उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर SDM उदय रजक ने रविवार को कृषि बाजार परिसर में लगी आग की घटना का निरीक्षण किया।

छह वाहन जलकर हो गए खाक

Dhanbad: बरवाअड्डा थाना द्वारा जब्त किए गए थे वाहन

SDM ने बताया कि घटना स्थल के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि कृषि उत्पादन बाजार समिति के परिसर में खड़े 6 छोटे वाहन आग लगने के कारण जल गए हैं। जांच करने और पूछ-ताछ के क्रम में बताया गया कि सभी वाहन बरवाअड्डा थाना द्वारा जब्त कर कृषि उत्पादन बाजार समिति के परिसर में खड़े किये गये हैं।

24 घंटे के में अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश

इस संदर्भ में बरवाअड्डा थाना प्रभारी को आग लगने की घटना के कारणों की जाँच करते हुये एक स्पष्ट जाँच प्रतिवेदन 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराने के साथ ही जब्त वाहनों को परिसर से हटाने के लिए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया।

Dhanbad: छह वाहन जलकर हो गए खाक

बता दें कि दोपहर करीब 2:00 बजे कृषि बाजार परिसर में आग लगने की घटना के कारण पुलिस द्वारा जप्त किए गए वहां जल गए थे मौके पर दो दमकल की वाहन ने आग पर का वह पाया था। हालांकि आग लगने के कारणो का पता नहीं चल पाया जिसे लेकर डीसी के निर्देश पर एसडीएम ने निरीक्षण किया

निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 1 भी मौजूद रहे।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular