Table of Contents
Dhanbad के लोयाबाद से लापता नाबालिग को CWC सीडब्ल्यूसी ने बरामद कर लिया है। लड़की को फिलहाल बालिका गृह में रखा गया है। लड़की एक अप्रैल से अपने घर से लापता थी। उसने धनसार थाना इलाके के एक युवक से गया में विवाह कर लेने की बात कही है। साथ ही उसने अपने परिवार से साथ जाने से भी इंकार कर दिया है। इस मामले में लड़की के परिजनों ने उक्त युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। आरोपी युवक धनसार थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस अब तक आरोपी युवक को गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।
6 अप्रैल को Dhanbad बैंकमोड़ थाना पहुंची थी नाबालिग लड़की
वहीं विगत छह अप्रैल को नाबालिग लड़की के Dhanbad बैंकमोड़ थाना पहुंचने के बाद रात को ही उसे न्यायिक दंडाधिकारी के पास ले जाया गया बाद में सीडब्लूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी के निर्देश पर लड़की की काउंसेलिंग की जा रही है।
परिवार द्वारा टॉर्चर नहीं किये जाने पर ही घर ले जाने की अनुमति – Dhanbad CWC अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी

वही Dhanbad CWC के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने बताया कि लड़की की काउंसलिंग जारी है। अगर लड़की को लगे कि वह अपने परिजनों के साथ असुरक्षित है तो उसे परिवार के साथ नहीं भेजा जाएगा वहीं इसके विपरीत अगर बच्ची सुरक्षित महसूस करें तो एक शर्तनामा बनाकर उसे परिवार के साथ भेजा जाएगा अन्यथा फिलहाल बालिका गृह में ही रखा जाएगा।
Dhanbad – लड़का लड़की दोनों नाबालिग निकले तो दोनों को काउंसलिंग की जाएगी
पूछताछ में यह बातें भी सामने आई की लड़की जिस युवक के साथ गई थी वह भी नाबालिक है हालांकि इसकी जांच पड़ताल की जा रही है अगर दोनों नाबालिग निकले तो दोनों को काउंसलिंग की जाएगी अन्यथा युवक अगर बालिग निकला तो पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है।
गौरतलब है कि इस संदर्भ में जानकारी देते हुए CWC के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक लड़की को मुख बधिर बताकर पूर्वी टुंडी पुलिस द्वारा सौंपा गया था बाद में लड़की ने आप बीती बताई कि राजेश हेंब्रम शादी का झांसा देकर घर से उसे भगा ले गया था जब उसे संपर्क किया गया तो खुद को कभी बरवाअड्डा तो कभी पास में टुंडी का बता रहा है पिछले 2 साल से नाबालिग के साथ यौन शोषण कर रहा था।
ये भी पढ़े….
- नेपाल में ‘जेन-जी क्रांति’: सोशल मीडिया बैन पर भड़के युवा, हिंसक प्रदर्शन के बाद सरकार ने वापस लिया फैसला
- रेल ट्रैक पर हादसे की साजिश नाकाम : अभिमन्यु गोप गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
- सोनो का बरनार जलाशय : 1976 की योजना अब 2025 में उड़ान भरने को तैयार
- जमुई – वर्दी की आड़ में डकैती का आरोप : कद्दुआ तरी गांव में पुलिस कार्रवाई पर बवाल, भाकपा माले ने उठाई उच्च स्तरीय जांच की मांग
- 15 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, 5.69 लाख से ज़्यादा बच्चों को दी जाएगी अल्बेंडाजोल की दवा