मिरर मीडिया : करीब 11 किलो प्रतिबंधित गांजे के साथ दो गांजा तस्कर धनबाद रेलवे स्टेशन में सुरक्षा बलों द्वारा पकड़ा गया। बता दें कि रेलवे सुरक्षा बलों द्वारा गस्ती के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 8 के निकास द्वार पर बैग और झोला के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया दोनों बैग लेकर जा रहा था।
शंका के आधार पर सुरक्षा बलों द्वारा बैग व झोला खोलने को कहा गया लेकिन खोलकर दिखाए जाने से वे लोग आना कानी करने लगे। वहीं सख्ती दिखाए जाने पर जब खुलवाया गया तो बैग में प्लास्टिक से लपेटा हुआ 6 बंडल गाँजा/गांजे जैसा पदार्थ एवं झोला में 5 बंडल गाँजा/गांजे जैसा पदार्थ पाया गया यानी कुल 11 बंडल पाया गया। पदार्थ से सम्बंधित कोई भी वैध कागजात नहीं दिखाए जाने पर पकड़े गए सामान को जब्त कर लिया गया। बरामद गांजे का कुल अनुमानित मूल्य 1,10,000/- रुपए है
वहीं पूछताछ में दोनों ने अपना घर बिहार बताया जो बिहार जाने के लिए बलनगिर (ओडिसा) से गाड़ी संख्या 13352 (अलेप्पी एक्स्प्रेस) डाउन से धनबाद आए थे। यहाँ से ही कोई ट्रेन पकड़ कर बिहार जाने की योजना थी। दोनों ने बताया कि गरीबी के कारण संबलपुर, ओडिसा से गाँजा ले जाकर बिहार में बेच देते हैं। वहीं तलाशी लेने पर पहने हुए कपड़ों के अलावे एक-एक स्मार्टफोन बरामद किया गया।
इधर आगे की कार्रवाई को लेकर प्रतिबंधित सामान (गाँजा) को कब्जे में लेकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।