HomeधनबादDhanbadDhanbad के ग्रामीण को नौकरी के नाम पर बनाया बंधक : वापसी...

Dhanbad के ग्रामीण को नौकरी के नाम पर बनाया बंधक : वापसी के लिए परिजनों ने लगाई गुहार

Dhanbad जिले के बरवाअड्डा थाना के खरनी पंचायत अंतर्गत साधोबाद में कई युवको को नौकरी के नाम पर बंधक बनाए जाने की खबर सामने आई है।

अच्छे वेतन का प्रलोभन देकर ग्रामीणों को ले जाया गया जमशेदपुर

बता दें कि Dhanbad जिले अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड बरवाअड्डा थाना क्षेत्र खरनी पंचायत के साधोबाद निवासी 24 वर्षीय रुपलाल महतो सहित कई बेरोजगार शिक्षित युवाओं को ठेकेदार बिचौलियों द्वारा अच्छे वेतन का प्रलोभन देकर टाटानगर जमशेदपुर के घाटशिला क्षेत्र अंतर्गत मेसर्स रीया इंटरप्राइजेज व रोयल हेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक नन बैंकिंग नेटवर्किंग कंपनी ले जाया गया।

नौकरी के नाम पर पैसे लिए और बना लिया बंधक

जहाँ ठेकेदार द्वारा जॉइनिंग के नाम पर पंद्रह हज़ार रुपए सभी से लिया गया। वहीं बंधुआ मजदूर के परीजनों द्वारा कहा गया कि उनके बेटे रुपलाल महतो के साथ साथ आस के कई युवाओं को बंधक बना लिया गया है जिन्हें घर भी आने नहीं दिया जा रहा है और ना ही वेतन दिया जा रहा है।

भागकर आए एक बंधुआ मजदूर ने आपबीती सुनाई तो जागे ग्रामीण

वहाँ से भागकर आए एक बंधुआ मजदूर ने जब गांव पहूंचकर परीजनों को आपबीती सुनाई तो सभी इसे गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी। ग्रामीणों ने इस घटना को झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति को बताया।

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के Dhanbad जिला मिडिया प्रभारी ने इसकी सूचना जिला प्रशासन सहित सम्बंधित विभाग को दी

ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलते ही झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के Dhanbad जिला मिडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो साधोबाद जाकर परीजनों से सभी प्रकार की समस्याओं से अवगत हुए और त्वरित धनबाद जिला प्रशासन, जिला प्रवासी नियंत्रण कक्ष और श्रम अधिक्षक धनबाद सहित जमशेदपुर जिला प्रशासन को सूचना देकर साधोबाद गांव के बंधुआ मजदूरों को अतिशीघ्र सकुशल घर वापसी के लिए आग्रह किया गया।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular