Homeराजनीतिमहागठबंधन की हेमन्त सरकार की नीति और नियति में अंतर - इस...

महागठबंधन की हेमन्त सरकार की नीति और नियति में अंतर – इस सरकार में बांग्लादेशी घुसपैठीया बढ़े, प्रलोभन, आतंक, लव जिहाद के माध्यम से धर्मांतरण को मिल रहा बढ़ावा -भाजपा

मिरर मीडिया : झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्य  सरकार पर फिर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जब से राज्य में झामुमो, कांग्रेस और राजद की सरकार बनी है तब से लगातर राज्य में बंगलादेशी घुसपैठियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। झारखंड में आतंकवादियों का स्लीपर सेल सक्रिय है। घुसपैठिये झारखंड के गरीब आदिवासियों एवं दलितों को प्रलोभन, आतंक एवं लव जिहाद  के माध्यम से धर्मांतरण का निशाना बना रहे है।

प्रकाश ने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि इस महागठबंधन की सरकार की नीति और नियति में जो अंतर है अब वह सबके सामने आ गया है। कांग्रेस के लोग दलित परिवार जो आर्थिक,समाजिक,राजनीतिक दृष्टि से पिछड़े है उनके साथ अमानवीय व्यवहार करके अपना असली चेहरा सबके सामने ला दिया। पलामू घटना पर प्रकाश ने मांग की है कि जिन लोगों ने उन गरीबों के साथ अत्याचार किया है उन्हें सीआरपीसी एवम आईपीसी के धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज हो एवं मुकदमा चलाया जाए।

वहीं दीपक प्रकाश ने गोड्डा के सांसद निशिकान्त दुबे को गलत तरीके से फंसाने के मामले में बोलते हुए कहा की सरकार बदले की भावना से निशिकांत दुबे के खिलाफ काम कर रही है। उन्होंने पूछा कि प्रशासन यह बताए कि उनके पास एयरपोर्ट के अंदर का फुटेज कहाँ से मिला। क्या उच्चस्तरीय कमिटी की बैठक हुई थी। क्या उनके अनुमति से फुटेज उन्हें मिली है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular