धनबाद – छठ मनाकर लौट रहे रेलवे यात्रियों के बीच निःशुल्क भोजन पैकेट का वितरण
1 min read
मिरर मीडिया : धनबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या-13351 के साधारण श्रेणी के यात्रियों के मध्य निःशुल्क भोजन पैकेट का वितरण किया गया।
बता दें कि लोक आस्था का महापर्व छठ मनाकर लौट रहे यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या-13351, धनबाद- अल्लेपी के साधारण श्रेणी के यात्रियों के बीच निःशुल्क 650 भोजन पैकेट का वितरण किया गया।
गौरतलब है कि चार दिन चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ का समापन 20 नवंबर को पारण और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त हो गया। वहीं छठ मनाने दूर दराज से धनबाद आए लोग अब धीरे-धीरे लौटने लगे हैं। इसी क्रम में निःशुल्क भोजन पैकेट का वितरण किया गया।