मंगलवार से सिंगरौली- टनकपुर- सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस का मिर्चाधूरी स्टेशन पर ठहराव : सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ
1 min read
मिरर मीडिया : आज से मिर्चाधूरी स्टेशन पर एक जोड़ी ट्रेन का ठहराव किया गया। बता दें कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 21 नवंबर से गाड़ी सं. 15073/74 सिंगरौली- टनकपुर- सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारम्भ किया गया।
जानकारी दे दें कि सांसद पकौड़ी लाल ने सिंगरौली- टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर मिर्चाधूरी स्टेशन पर ठहराव का शुभारम्भ किया।
गाड़ी सं.15073 सिंगरौली- टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 16.41 बजे मिर्चाधूरी स्टेशन पहुंचकर वहां से 16.43 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। और गाड़ी सं.15074 टनकपुर- सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस 06.43 बजे मिर्चाधूरी स्टेशन पहुंचकर वहां से 06.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।