Homeधनबादअतिक्रमण एवं अवैध पार्किंग पर जिला प्रशासन सख्त : उपायुक्त ने दिये...

अतिक्रमण एवं अवैध पार्किंग पर जिला प्रशासन सख्त : उपायुक्त ने दिये जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश

मिरर मीडिया : शहर में अधिकांश जगहो में फुटपाथ पर अतिक्रमण कर अवैध कब्जा एवं अवैध पार्किंग मामले पर धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि अवैध पार्किंग की वजह से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है अवैध अतिक्रमण कारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं नगर निगम को पार्किंग स्थल के लिए भी निर्देशित किया गया है ताकि सड़कों पर अवैध पार्किंग ना हो सके।

बता दें कि शहर के अधिकांश इलाकों में फुटपाथ पर अवैध कब्जा हो चुका है। कहीं दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण तो कहीं अवैध पार्किंग स्थलों के कारण सड़क पर चलने की स्थिति खत्म होती जा रही है।

अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के कारण हो रही जाम की समस्या से निजात दिलाने के प्रति संबंधित अधिकारी जरा भी संवेदनशील नही, नतीजा आम लोगो को झेलनी पड़ती है परेशानी। पार्क मार्केट हीरापुर हटिया में अधिकारियों के आवास एवं मध्य विद्यालय के आगे अवैध अतिक्रमण की वजह से लगातार जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है बावजूद किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होती अधिकारी लगातार इसी रास्ते से आना-जाना करते हैं उसके बावजूद भी मोन रहते हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular