विसर्जन जुलूस में खलल ना डाले, धूमधाम से रामनवमी मनाएं, पुलिस प्रशासन अखाड़ा कमेटी के साथ : डीसी-एसएसपी
1 min read
जमशेदपुर : रामनवमी अखाड़ा जुलूस में ट्रेलर और डीजे पर प्रतिबंध लगाए जाने के मामले में शुक्रवार की शाम जिले की डीसी विजया जाधव और एसएसपी प्रभात कुमार ने साफ तौर पर कहा कि अगर किसी को डीजे और ट्रेलर को लेकर किसी तरह की आपत्ति थी तो वह कार्यालय में आकर मिलकर अपनी बातों को रख सकते थे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ दोनों अधिकारियों ने यह भी साफ कर दिया कि किसी अखाड़ा कमेटी की ओर से रामनवमी पर अखाड़ा जुलूस नहीं निकाला जा रहा है तो इसकी तो उन्हें जानकारी ही नहीं है। जिले की डीसी विजया जाधव ने कहा कि पिछले दिनों केंद्रीय शांति समिति की सिदगोड़ा टाउन हॉल में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था। ट्रेलर और डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। एक सवाल के जवाब में डीसी ने कहा कि ट्रेलर पर इस कारण से प्रतिबंध लगाया गया था कि उस से आवागमन में परेशानी हो सकती है। साथ ही आग लगने की घटनाएं हो चुकी है। अगर किसी को अपना पक्ष रखना था तो वे रख सकते थे। कोई बातचीत के लिए ही नहीं आया। अगर मुद्दा था तो इतने दिनों तक चुप क्यों थे। एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि शांतिपूर्वक जुलूस नहीं निकाले जाने की तो उन्हें जानकारी ही नहीं है। मैं खुद सीसीआर कंट्रोल रूम में बैठा हूं और देख रहा हूं कि विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा है। कई अखाड़ा कमेटी के लोग विसर्जन कर घर भी जा चुके हैं। कुछ लोग विसर्जन जुलूस में खलल डालना चाहते हैं ऐसे लोगों की मंशा पूरा होने नहीं दिया जाएगा। अगर कोई निजी एजेंडा को उठा रहा है तो उसके बहकावे में नहीं आए। शहर के लोग रामनवमी धूमधाम से मनाएं। मजिस्ट्रेट तैनात है। पुलिस प्रशासन अखाड़ा कमेटी के साथ हैं।