बलियापुर में सघन जांच अभियान में DTO ने पकड़े कई वाहन : ओवर लोडिंग करने वाले हाईवा व ट्रकों का कटा चालान : जब्त किये गए कई वाहन

0
79

मिरर मीडिया : धनबाद के बलियापुर में गुरुवार को धनबाद जिला परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की गई।

बता दें कि धनबाद डीटीओ राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहनों के लिए चलाए गए सघन चेकिंग अभियान में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर ओवर लोडिंग करने वाले हाईवा व ट्रकों का चालान किया जबकि फिटनेस में कमी पाए गए गाड़ियों को जब्त कर जुर्माना भी वसूला गया। इसके साथ ही अनियमितता पाए गए कई वाहनों को जब्त कर बलियापुर थाना सौंपा गया।

वहीं डीटीओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आउटसोर्सिंग में चलने वाले सभी वाहनों की भी जल्द वेरिफिकेशन की जायेगी। अतः वाहन मालिक अपने वाहन का पूर्ण वैध दस्तावेज रखकर ही वाहन का संचालन करें। उन्होंने जिले में आगे भी लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की जाने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here