मानदेय के अभाव में गई पोषण सखी उर्मिला देवी के पति की जान : निरंतर आंदोलन धरना प्रदर्शन के बावजूद 10 माह से नहीं मिला मानदेय

मिरर मीडिया धनबाद : नियमित मानदेय नहीं मिलने के कारण उचित इलाज नहीं के अभाव में शनिवार को गिरिडीह की रहने वाली पोषण सखी उर्मिला देवी के पति की मौत धनबाद SNMMCH में हो गया। आपको बता दें कि मृत निजाम कोल 38 वर्ष के थे इनकी मृत्यु 10 माह से मानदेय ना मिलने के कारण इलाज के अभाव में हो गया। मृतक ग्राम ताराटांड़ पोस्ट ताराटांड़ जिला गिरिडीह के रहने वाले थे जो अपने पीछे एक बेटा व दो बेटी छोड़ गए।

बताते चलें कि पोषण सखी का 10 माह से मानदेय भुगतान को लेकर निरंतर आंदोलन धरना प्रदर्शन करती रही हैं विधानसभा सत्र में भी निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता बगोदर विधायक विनोद सिंह पोषण सखियों के समर्थन में मानदेय भुगतान को लेकर विधानसभा सत्र में भी धरना पर बैठे थे परंतु आज तक इन पोषण सखियों को मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है और निरंतर पोषण सखियों के घर परिजन इलाज के अभाव में एक-एक करके काल के गाल समाते जा रहे हैं घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर संघ के धनबाद जिला अध्यक्ष डिंपल चौबे प्रदेश अध्यक्ष अंजनी कुमारी पासवान प्रदेश महासचिव पार्वती सोरेन, धनबाद जिला उपाध्यक्ष भारती कुमारी घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजन को सांत्वना प्रदान किया साथ ही मृतक के परिवार को सरकारी लाभ मुहैया कराने की मांग सरकार से की है ।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles