HomeJharkhand Newsकिसके कारण एनडीए से निकले नीतीश, पीएम मोदी के सामने किसकी ओर...

किसके कारण एनडीए से निकले नीतीश, पीएम मोदी के सामने किसकी ओर किया इशारा?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पाला बदलने में माहिर खिलाड़ी है। कभी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन तो कभी विपक्षी दलों के महागठबंधन का साथ दे चुके नीतीश फिलहाल तो बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए में है। साथ ही कई बार इस बात को दोहरा चुके हैं कि वे एनडीए में बने रहेंगे। एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के सामने उन्होंने कहा है कि वे अब एनडीए में बने रहेंगे। यही नहीं उन्होंने ये भी साफ किया है कि किसके कारण उन्हें एनडीए छोड़ना पड़ा।

सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने खुले मंच से केंद्रीय मंत्री की ओर इशारा करते हुए साफ-साफ बता दिया कि इनके कारण एनडीए से निकले थे और जब इन्हें समझ में आया तो वापस एनडीए में आ गए। पंचायती राज दिवस के अवसर पर बिहार के मधुबनी जिले में पीएम नरेंद्र मोदी का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। मधुबनी में पीएम मोदी की सभा में मंच पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी थे और चिराग पासवान भी। इस दौरान जनता दल यूनाईटेड कोटे के कद्दावर मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत-अभिवादन करने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने अपनी बात रखनी शुरू की।

ललन सिंह की ओर क्यों किया इशारा
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने मंच से संबोधित करते हुए बड़ी बात कह दी है। दरअसल सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों शुरू से साथ में थे। बीच एनडीए से अलग हो गए थे, बीच में थोड़ा गड़बड़ कर दिये थे। नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की ओर इशारा करते हुए साफ-साफ बता दिया कि इन्हीं की वजह से एनडीए से निकले थे।

एनडीए में ही रहने की बात दोहराई
ललन सिंह की ओर इशारा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा- यहीं तो बैठे हुए हैं। इन्हीं से पूछिए। वह तो बाद में इन्हीं (ललन सिंह) को लगा कि वह गड़बड़ है, इसलिए उसको (राष्ट्रीय जनता दल) छोड़ दीजिए। अब हम लोग कभी उसके साथ नहीं जा सकते हैं। अब यहीं रहेंगे। सब गड़बड़ किया है। उनके खिलाफ ही हम लोग लड़े थे पहली बार 2005 में। इतना बढ़िया से लड़े थे। यह तो अध्यक्ष (ललन सिंह, जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष) थे हमारे पार्टी के।

नीतीश ने पीएम मोदी पर जताया भरोसा
वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बिहार के मधुबनी के झंझारपुर पहुंचे हैं। इसके लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं। आज प्रधानमंत्री बिहार में गैस, बिजली, रेल समेत अन्य क्षेत्रों की कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं। इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि 2 दिन पहले जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना हुई है। हमलोग इसकी निंदा करते हैं और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों को पूरा यकीन है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेंगे। आतंकियों के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश पीएम मोदी के साथ है।

Most Popular

error: Content is protected !!