डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: लोकसभा चुनाव में हॉट सीट बना दुमका: लोकसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का समय शेष है। सभी पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चित करने में लगीं है। वहीं इस बार के चुनाव में कई सीटों को लेकर काफी चर्चा हो रही है। उन्ही सीटों में से एक दुमका संसदीय क्षेत्र है। जिस पर झारखंड के साथ –साथ देशभर की नजर बरकरार है। दअरसल, झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन की कर्मभूमि और उनकी परंपरागत लोकसभा सीट पर अरसे बाद इस बार गुरुजी चुनाव मैदान में नहीं हैं। पाला बदलकर भाजपा के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ रही उनकी बड़ी बहू सीता सोरेन झामुमो को चुनौती दे रही हैं।
Table of Contents
JMM ने नलिन सोरेन को बनया है उम्मीदवार
एक तरफ जहां परिवार के खिलाफ जाकर सीता सोरेन भाजपा से चुनाव लड़ रही हैं । वहीं जेएमएम ने दुमका सीट से पार्टी के वरिष्ठ नेता और रिश्ते में सीता सोरेन के चाचा नलिन सोरेन को उम्मीदार बनाया है। नलिन सोरेन के नाम के घोषणा के बाद अब चाचा भतीजी में सीधी टक्कर देखने को मिलेगी।
शिकारीपाड़ा से लगातार सात बार विधायक रह चुके नलिन सोरेन
जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन शिकारीपाड़ा से लगातार सात बार विधायक रह चुके है। ऐसे में सीता सोरेन और नलिन सोरेन कड़ा मुकाबला होना तय है। हालांकि दोनों ने एक-दूसरे के प्रति आदर भी व्यक्त किया है।
सीता सोरेन ने दी प्रतिक्रिया
नलिन सोरेन के नाम के घोषणा के बाद भाजपा कार्यालय में सीता सोरेन से इस पर पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह हमारे चाचा हैं और उनसे आशीर्वाद लेकर ही हम दुमका में कमल फूल खिलाएंगे। सीता सोरेन ने कहा कि नलिन सोरेन मेरे अभिभावक हैं। उनसे जीत का आशीर्वाद लूंगी। बाबा (शिबू सोरेन) से आशीर्वाद लेती रहती हूं। वहीं भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने भी सीता सोरेन का गर्मजोशी से स्वागत किया, तो सीता ने कहा कि दुमका में मेरी जीत होगी और यह दुमका संसदीय क्षेत्र की जनता की मेहनत की जीत होगी।
यह भी पढ़ें –
- भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल: धनबाद में लू को लेकर जारी हुआ अलर्ट, IMD ने पेश की डराने वाली रिपोर्ट
- Dhanbad – किसकी अनुमति से शहर में की जा रही है डीप बोरिंग? जानकारी के बाद भी जिम्मेवार बैठे हैं मौन : कैसे मिलेगी पेयजल की समस्या से निजात
- पांचवें दिन भी चला निगम का बुलडोजर, सड़क किनारे से हटाए गए अतिक्रमण
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।