मिरर मीडिया : 7.8 की अति तीव्रता से तुर्की के दक्षिण में गाजियानटेप के पास भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। तुर्की में 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप के झटके से बड़ी तबाही की खबर है। खबर के अनुसार बड़े जान माल का नुकसान का अंदेशा है। हालांकि नुकसान की आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा है।
तुर्की में रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। कई एजेंसियां लोगों को बचानें में जुटी हुई है। बहुत सारी इमारतें जमींदोज़ हो गई हैं। उनके अंदर लोगों के दबे होने की भी आशंका है। इसके अलावा इजरायल, फिलिस्तीन, साइप्रस, लेबनान, इराक में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।