मिरर मीडिया : बीती देर रात फिर अंडमान एंड निकोबार की धरती पर भूकंप के झटके महसूस किये गए। जानकारी के मुताबिक रात 2 बजकर 26 मिनट पर भूकंप से अंडमान एंड निकोबार का क्षेत्र कांप गई।
वहीं भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई। जबकि भूकंप का केंद्र धरती में 32 किलोमीटर नीचे था। हालांकि इस भूकंप के बाद अभीतक किसी भी तरह की जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।