कोरोना पर झारखंड स्वास्थ्य मंत्री का सभी DC के साथ उच्च स्तरीय बैठक : तैयारियां की समीक्षा करते हुए दिए कई निर्देश : केंद्र से मांगे 50 हजार वैक्सीन
1 min read
संक्रमित राज्यों से आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग से की जाएगी जांच
मिरर मीडिया : कोरोना के रोज बढ़ते मामले को देखते हुए रविवार को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में राज्य के सभी डीसी और सिविल सर्जन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उच्च स्तरीय बैठक हुई। आज संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में कोरोना को लेकर राज्य में तैयारियां की समीक्षा की गयी।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में मंत्री के साथ ACS भी मौजूद रहे। जहाँ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये है। मिली जानकारी के अनुसार झारखंड में कोविड के 57 एक्टिव केसेज है। राज्य में कोरोना के मामले ना बढ़े इसे लेकर यह बैठक बुलाई गयी है।
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बीते दिनों झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से तैयारियों को लेकर बातचीत की थी। यह कहा था कि देश के स्तर पर कोई एओपी जारी करें जिससे समय रहते इसे रोका जा सके।
बैठक में मंत्री बन्ना गुप्ता ने सिविल सर्जन को पहले जैसे कोविड के गाइडलाइन का पालन को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में पूर्व के एसओपी और वर्तमान एसओपी में क्या सुधार हो इस पर सभी की राय मांगी गयी है। जबकि कोविड को लेकर आगे मॉकड्रिल भी किया जाएगा। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से प्रथम फेज के लिए 50 हजार वैक्सीन की मांग की गयी है। जिसके बाद राज्य के सभी लोगों को वैक्सीनेट करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
कल सभी जिला अस्पतालों में कोविड को लेकर मॉकड्रिल होगा। संक्रमित राज्यों से आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की से जांच की जाएगी और यदि लक्षण पाया जाएगा तो उपचार भी होगा।