HomeधनबादDhanbadधनबाद - 48 लाख रुपए की कोरोना वैक्सीन तो 38 लाख रुपए...

धनबाद – 48 लाख रुपए की कोरोना वैक्सीन तो 38 लाख रुपए का रेमडेसिविर वैक्सीन एक्सपायर होकर हुआ बर्बाद : अब हजार रुपए खर्च कर किया जाएगा डिस्पोज

मिरर मीडिया धनबाद : बाजार भाव में लगभग 48 लाख रुपए के आसपास की कीमत वाली 12 हजार डोज कोरोना वैक्सीन एक्सपायर हो गई है।
बता दें कि यह वैक्सीन का डोज 21 दिसंबर 2022 को ही एक्सपायर हो गया था। केवल कोरोना वैक्सीन ही नहीं, बल्कि धनबाद में सितंबर 2022 में 38 लाख रुपए का रेमडेसिविर वैक्सीन भी बर्बाद हुआ है। दरअसल कोरोनावायरस की दूसरी लहर में इस दवा की काफी मांग थी। लेकिन धनबाद में लगभग 900 रेमडेसिविर वैक्सीन की आपूर्ति कर दी गई थी। इसके बाद यह सभी वैक्सीन एक्सपायर हो गए।

वैक्सीन के डिस्पोज करने के लिए पिछले 3 महीने से राज्य मुख्यालय द्वारा जिला मुख्यालय में पत्राचार हो रहा था। जिसे अब स्थानीय स्तर पर डिस्पोजल किया जाएगा।

इस बाबत अब जिला टीकाकरण पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्तर पर वैक्सीन को डिस्पोजल करने का निर्देश दिया है। वहीं जिला टीकाकरण पदाधिकारी ने बताया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अलग-अलग जगहों पर वैक्सीन एक्सपायर हो गये थे। वैक्सीन को डिस्पोज करने के लिए क्लोरीन का घोल बनाया जाता है। गरम किए गए इस घोल में कुछ देर तक वैक्सीन की शीशी डुबा कर रखी जाती है।

वैक्सीन को डिस्पोज करने वाले स्थान के पास लगभग 3 फीट का गड्ढा बनाया जा रहा है। बाद में मिट्टी के अंदर इन सभी एक्सपायर वैक्सीन को दबा दिया जाएगा। डिस्पोजल में लगभग हजार रुपए खर्च आएगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular