कदमा में दो गुटों में संघर्ष, चली गोली, सड़क पर टायर जलाकर विरोध
1 min read
जमशेदपुर : कदमा के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 स्थित हनुमान मंदिर में तोड़-फोड़ किये जाने के बाद वहां के लोग भड़क गये और मामला बिगड़ गया। यहां पर दो समुदाय के लोगों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया है। शनिवार का विवाद पुलिस ने तो सुलझा लिया था, लेकिन रविवार को एक बार फिर से वही विवाद भड़क गया है।
बता दें कि कदमा के शास्त्रीनगर में शनिवार की रात मांस का लोथड़ा प्लास्टिक की थैली में मिलने को लेकर लोग भड़के हुए है। देर शाम फायरिंग और पत्थरबाजी की गयी। पत्थरबाजी और फायरिंग की घटना के बाद भड़के लोगों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं।
पत्थरबाजी की घटना में हेडक्वार्टर टू डीएसपी की वैन का शीशा फूट गया है। घटना के बाद दो समुदाय के लोग अलग-अलग टोली बनाकर दूर खड़े हैं। घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। हालात बिगड़े हुए हैं।