अब हटाएं जाएंगे हीरापुर हटिया व पार्क मार्केट में दूकानों के आगे बने अवैध सीढ़ी और चबुतरे : तोड़े जाने वाले खर्च भी वसूला जाएगा दुकानदारों से : निगम ने जारी किया नोटिस
1 min read
मिरर मीडिया : अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अब निगम सख्त हो गई है हाल ही में निगम द्वारा रणधीर वर्मा से DRM चौक तक अतिक्रमण हटाने के बाद नो वेंडिंग जोन घोषित कर दिया गया है। वही अब हीरापुर हटिया और पार्क मार्केट में निगम अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है। इसमें वैसे दुकान एवं उनके संचालकों के ऊपर कार्रवाई होगी जिन्होंने अपनी दुकान के आगे 5 से 10 फीट तक पक्का निर्माण कर लिया है।
हीरापुर हटिया और पार्क मार्केट में नगर निगम की 150 से अधिक दुकानें हैं इनमें अधिकांश दुकानदारों ने सड़क के आगे कब्जा कर लिया है किसी ने सीढ़ी बना लिया है तो किसी ने बरामदा का निर्माण कर लिया हैं।
पार्क मार्केट और हीरापुर हटिया के सभी दुकानदारों को नगर निगम ने नोटिस जारी कर कहा है कि हीरापुर हटिया और पार्क मार्केट के अधिकतर दुकानदार बरामदा एवं सीढ़ी का अतिक्रमण कर दुकान का संचालन कर रहे हैं इससे आम रास्ता बाधित हो चुका है साथ ही इससे भविष्य में कभी भी किसी तरह की घटना घट सकती है हाल के दिनों में आग लगने से जानमाल का नुकसान भी हुआ था पहले भी हटिया में आगलगी की घटना हो चुकी है। ऐसे में प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए स्थल तोड़ते हुए दुकान का आवंटन रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। साथी झारखंड नगरपालिका की धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। अतिक्रमण तोड़ने में होने वाले खर्च भी संबंधित दुकानदार से ही वसूला जाएगा।
बता दें कि निगम द्वारा हीरापुर हटिया एवम पार्क मार्केट में पहले भी कई बार अतिक्रमण हटाया जा चुका है बावजूद दुकानदार अपनी दुकान को आगे सड़क अवरुद्ध कर लेते है वही अवैध अतिक्रमण भी पुनः शुरू हो जाता है। हीरापुर हटिया में सरकारी मध्य विद्यालय के अगल-बगल लगे अतिक्रमण को एसडीएम ने मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर हटाया थे लेकिन एक बार फिर से स्कूल के चारों तरफ अतिक्रमण हावी हो चुका है। वही कई दुकानदारों ने कहीं चबूतरा, तो कहीं बरामदा, तो कहीं सीढ़ी बनाकर सड़क को घेर लिया है जिससे मार्ग अवरुद्ध हो जाता है और आम लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कई बार मार्ग अवरुद्ध हो जाता है और जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
एसडीएम का आवास भी हटिया मे ही है कई बार उनकी गाड़ी भी इस जाम में फंस चुकी है। अवैध अतिक्रमण और सड़क जाम की लगातार मिल रही शिकायत के बाद हाल ही में सड़क सुरक्षा समिति के बैठक में उपायुक्त ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने को लेकर निगम को निर्देश भी दे चुके हैं। जिसके बाद अब निगम ने हीरापुर हटिया और पार्क मार्केट में अवैध अतिक्रमण हटाने की तैयारी शुरू कर दी है।
वहीं निर्वातमान पार्षद निर्मल मुखर्जी ने पार्क मार्केट और हीरापुर के दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण की शिकायत पीएमओ से की थी जिसके बाद पीएमओ ने नगर आयुक्त को इस मामले में संज्ञान लेने का निर्देश दिया था।