आज देश के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल : कोरोना से निपटने की तैयारी के बीच ऑक्सीजन सप्लाई सहित सभी उपकरणों की होगी जांच
1 min read
मिरर मीडिया : देश में कोरोना एक बार फिर अपना पैर पसार रहा है। कई राज्यों में कोरोना के केस बढ़े हैं जबकि रोजाना अब 5 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किये जा रहें है। कुछ ऐसे राज्य भी है जहाँ मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है।
वहीं कोरोना वायरस से फिर निपटने की तैयारी के बीच आज देश के सभी अस्पताल में कोरोना की मॉक ड्रिल होगी। मॉक ड्रिल में सभी उपकरणों की जांच होगी। कोरोना वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई बनाए रखने की तैयारी है। इसके साथ ही कोरोना के मरीज के उपचार सहित अन्य चीजों को भी ध्यान रखा जाएगा।
गौरतलब है कि कोरोना पर झारखंड स्वास्थ्य मंत्री ने भी रविवार को राज्य के सभी DC के साथ उच्च स्तरीय बैठक की और इसकी तैयारियां की समीक्षा करते हुए दिए कई आवश्यक निर्देश भी दिए। वहीं प्रथम फेज के लिए केंद्र से 50 हजार वैक्सीन की भी मांग की है।