कोरोना को लेकर धनबाद के SNMMCH में की गई मॉक ड्रिल : DDC ने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार
1 min read
SNMMCH पहुंचे DDC : कोविड के मरीजों के उपचार हेतु तैयारियां का लिया जायजा
मिरर मीडिया : कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आज सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मॉक ड्रिल की गई। इसी क्रम में धनबाद में भी DDC कोरोना से बचाव की तैयारियां का जायजा लेने SNMMCH पहुंचे। इस दौरान मॉक ड्रिल में पूरी प्रक्रिया जांची गई। वहीं DDC ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज जितने भी कोविड के अस्पताल है वहां मॉक ड्रिल की जानी है।
इसी सिलसिले में आज धनबाद के SNMMCH में आएं हैं जहाँ कोविड के मरीजों के उपचार के लिए जो तैयारियां की गई है उन्हें देखा। वहीं उन्होंने बताया कि 130 बेड है जो पूरी तरह से तैयार है। जबकि लगभग 50 से ऊपर वेंटीलेटर है। वहीं डॉक्टर्स और अन्य स्टॉफ के रोस्टर लिस्ट भी तैयार है। उन्होंने बताया कि कोविड को लेकर किसी भी तरह के आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है।