मिरर मीडिया : शुक्रवार की अहले सुबह म्यांमार-भारत बॉर्डर क्षेत्र पर तीव्र का भूकंप के झटके महसूस किये गए।
जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश के चटगांव के 175 किमी पूर्व में 6.3 तीव्रता से धरती में झटके महसूस किये गए। खबर है कि भूकंप के झटके भारत में पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम में भी महसूस किए गए। इसके अलावा शुक्रवार को ही भारत के उत्तर पूर्वी राज्य मिजोरम में भी भूकंप आया।
फिलहाल, इस भूकंप के चलते किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इधर, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, मिजोरम के थेनवॉल से 73 किसी दूर दक्षिण-पूर्व में 6.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया।