मिरर मीडिया : शुक्रवार की अहलेसूबह राजस्थान के जयपुर और मणिपुर के उखरुल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार जयपुर में भूकंप का पहला झटका सुबह 4.09 बजे महसूस किया गया, दूसरा झटका सुबह 4.23 बजे और तीसरा झटका सुबह 4.25 बजे आया।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक जयपुर में आ भूकंप के झटकों की रिक्टर स्केल पर तीव्रता क्रमश: 4.4, 3.1 और 3.4 मापी गई। इस भूकंप में किसी भी तरह के जानमाल या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
भूकंप का केंद्र अरावली की पहाड़ियों बताया गया है। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि जोरदार कंपन की वजह से लोगों की नींद टूट गई और वे डरकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।
वहीं, इसके इतर मणिपुर के उखरुल में शुक्रवार सुबह 5:30 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस हुए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई। भूकंप के कारण किसी नुकसान की सूचना नहीं है।