Table of Contents
ED की धड़पकड़ एक बार फिर झारखंड में तेज हो गई है। Jharkhand में एक बार फिर ED ने दबिश देते हुए जमीन घोटाला मामले में छापेमारी के बाद गिरफ़्तारी की है। आपको बता दें कि मंगलवार को Ranchi के जमीन घोटाले मामले में ED ने मंगलवार को JMM नेता अंतु तिर्की सहित चार लोगों के ठिकानों पर रेड मारी थी।
सभी को आज पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा
वहीं खबर है कि ED ने छापेमारी के बाद देर रात JMM झामुमो नेता अंतु तिर्की सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सभी को आज पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
13 घंटे की लंबी छापेमारी के बाद ED ने सभी को देर रात किया गिरफ्तार

बता दें कि ED ने जमीन से जुड़े मामले में फर्जी डीड बनाने और जमीन को कब्जे को लेकर ये पूरी कार्रवाई की है। करीब 13 घंटे की लंबी छापेमारी के बाद ईडी ने सभी को देर रात गिरफ्तार किया। आज JMM नेता सहित सभी का मेडिकल टेस्ट करा कोर्ट में पेश किया जाएगा।
नाम आने के बाद ED ने JMM नेता अंतु तिर्की सहित अन्य व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
गौरतलब है कि जमीन घोटाले से जुड़े मामले में मो• सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद उससे की गई पूछताछ में JMM नेता अंतु तिर्की सहित अन्य व्यक्तियों का नाम ED की जांच में सामने आया था। जमीन मामले में अंतू तिर्की की भूमिका भी काफी संदिग्ध रही है जानकारी के अनुसार पैसों के लेनेदेन में भी अंतू तिर्की का नाम ED को मिला है जिसके बाद उनके ठिकानों पर रेड कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
छापेमारी में ED को जमीन से जुड़े कई दस्तावेज और डिजिटल इक्यूपमेंट भी हाथ लगे
जानकारी दे दें कि जमीन घोटाला मामले में ED ने मंगलवार को रांची के 4 अलग अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। जिसमें ED को JMM नेता अंतू तिर्की, विपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय और शेखर कुशवाहा के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान जमीन से जुड़े कई दस्तावेज और डिजिटल इक्यूपमेंट भी हाथ लगे। जबकि जमीन के खरीद बिक्री में पैसों के ट्रांजेक्शन की भी जानकारी मिलने के बाद सभी को गिरफ्तार किया है।
जेवीएम की टिकट पर खिजरी से चुनाव लड़ चुके हैं JMM नेता अंतु तिर्की
JMM नेता अंतु तिर्की पिछले विधानसभा चुनाव में जेवीएम की टिकट पर खिजरी से चुनाव भी लड़े चुके हैं हालांकि उसमें वो हार गए थे फिर वे JMM में वापसी कर लिए।
ये खबर भी पढ़े…
- Dhanbad: रामनवमी पर धनबाद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, डीजे प्रतिबंधित, सोशल मीडिया पर पुलिस की हैं पैनी नजर
- Ramgarh: रामगढ़ खनन विभाग ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, 863 करोड़ रुपये किया राजस्व संग्रहण
- Ramgarh: रामगढ़ में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध कोयला लदा हाईवा जब्त
- Dhanbad: झारोटेफ ने सौंपा मुख्यमंत्री को ज्ञापन, कर्मचारियों के हित में उठाई मांगें
- Dhanbad: सिंदूरपुर बड़ा तालाब के रास्ते का सीमांकन पूरा, ग्रामीणों को मिली वर्षों पुरानी समस्या से राहत