मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED ने भेजा समन : जमीन से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया
1 min read
मिरर मीडिया : झारखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। ED ने जमीन से जुड़े मामले में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए समन भेजा है। खबर के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED ने 14 अगस्त को पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया है।
सूत्रों के मुताबिक राजधानी रांची के बरियातु स्थित एक जमीन के प्लॉट मामले में पूछताछ के लिए ED ने मुख्यमंत्री के नाम समन जारी किया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी सेना के जमीन घोटाले मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई अधिकारी और व्यवसाईयों को गिरफ़्तार किया है जबकि कार्रवाई और पूछताछ अभी भी जारी है।