IAS राजीव अरुण एक्का को ED का समन : 15 मार्च को उपस्थित होने का कहा
1 min read
मिरर मीडिया : झारखंड में ED द्वारा लगातार कार्रवाई के बीच सीएम के पूर्व मुख्य सचिव राजीव अरूण एक्का ED की रडार पर आ चुके हैं। आपको बता दें कि IAS राजीव अरुण एक्का को समन भेजकर 15 मार्च को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है।
बता दें कि लगातार एक के बाद एक खुलासे के बाद आईएएस राजीव अरुण एक्का की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाल चौधरी के घर छापेमारी के दौरान जब्त मोबाइल फोन के जांच के बाद विशाल चौधरी के मोबाइल से अरुण एक्का के संबंध में कुछ साक्ष्य ईडी को मिले हैं।
बता दें कि मिले साक्ष्य से मनी लॉन्ड्रिंग की पुष्टि हुई है। जिसके बाद कई सवालों के साथ ईडी पूछताछ कर सकती है। गौरतलब है कि मनी लाँड्रिंग मामले में राजीव अरुण एक्का से पहले भी ईडी दो आईएएस पूजा सिंघल और साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव से पूछताछ कर चुकी है।