नियोजन नीति पर CM हेमंत ने कहा : विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने व संतुष्ट करने को तैयार
1 min read
मिरर मीडिया : झारखंड विधानसभा में नियोजन नीति को लेकर विपक्ष लगातार पक्ष पर हमलावार है और इसका विरोध जताया है। वहीं नियोजन नीति को लेकर विपक्ष द्वारा हंगामा किये जाने पर सूबे के CM हेमंत सोरेन ने प्रतिक्रिया दी है।
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निशाना साधते हुए कहा कि आज सदन से विपक्ष नदारद है हुआ है और बहुत जल्द ऐसा दिन देखने को मिलेगा जब पूरे झारखंड से नदारद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके सवाल लेने के लिए तैयार है सरकार उनके हर सवाल का जवाब देने को तैयार है। उनको संतुष्ट करने को तैयार है।