झारखंड में आज से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू : प्रदेश में 7 लाख 86 हजार परीक्षार्थी देंगे एग्जाम
1 min read
मिरर मीडिया : झारखंड में आज से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई है। पूरे राज्य में सात लाख 86 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बता दें कि अनुमंडल, प्रखंड मुख्यालयों में 1959 परीक्षा केंद्र बनाए गएं हैं।
जहाँ मैट्रिक में कुल 4 लाख 33 हजार 718 परीक्षार्थी शामिल होंगे वहीं इंटर में 3 लाख 34 हजार 286 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी।
परीक्षा के पहले दिन मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थी वोकेशनल पेपर की परीक्षा देंगे। परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट के साथ-साथ लिखित तरीके से परीक्षा देने होंगे। वहीं परीक्षा को कदाचार और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए कई दण्डधिकारी नियुक्त किये गए हैं जबकि परीक्षा में किसी भी प्रकार का यंत्र ले जाने पर मनाही है।