जिले के 102 सेंटर पर बोर्ड परीक्षाएं शुरू, दंडाधिकारियों ने किया निरीक्षण
1 min read
जमशेदपुर : मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई है। पूरे जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षाएं ली जा रही है। पहले दिन वोकेशनल विषय की परीक्षा ली जा रही है। जिले के 102 सेंटर पर 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज से परीक्षार्थी दे रहे है। मैट्रिक की परीक्षा सुबह 9.45 बजे से शुरू हुई, जबकि इंटर की परीक्षा दोपहर दो बजे से होगी।कदाचारमुक्त परीक्षा व विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण को लेकर उड़नदस्ता दल व प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा।
