मिरर मीडिया : कैश कांड मामले में इरफ़ान अंसारी के ED द्वारा पूछताछ के बाद आज कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप से ED पूछताछ करेगी। इससे पहले इरफ़ान अंसारी ने पूछताछ के दौरान आय के स्रोत से सम्बंधित पूछताछ की गई जबकि बंगाल में पकड़े गए कैश को लेकर भी उनसे सवाल किया गया जिसपर उन्होंने कहा कि तीनो विधायक कैश लेकर साड़ी खरीदने कोलकाता गए थे।
इरफ़ान से सरकार गिराने के संबंध में भी पूछताछ की गई जिसपर उन्होंने कहा कि सरकार गिराने में कहीं से भी उनकी भूमिका नहीं है। पार्टी के अंदर और बाहर उन्हें बदनाम किया जा रहा है। वे बहुत से सवालों के जवाब देने में असमर्थता भी जताई।
वहीं आज राजेश कच्छप से भी ED पूछताछ करेंगी।